National : दिल्ली में लाल किले के पास हुआ जोरदार धमका  8 लोगों की मौत शरीर के टुकड़े दूर जाकर गिरे ..

दिल्ली में लाल किले के पास हुआ जोरदार धमका  कई लोग आग की चपेट में ,दुकानों को नुकसान

दिल्ली में लाल किले पास कर हुआ जोरदार धमका जिसके बाद वह अफरातफरी मच गई धमाके से 8लोगों मौत हो चुकी है उनके शरीर का टुकड़ा दूर जा कर गिरा है इतनी तेज ,शक्तिशाली धमाका हुआ है।

7-8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। धमाके में कार में भी भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में कुछ लोग को भी क्षति पहुंचा है ।

यह धमाका हाई इंटेंसिटी का था एनआईए की टीम मौके पर भेजी जा रही हैं धमाका इतना तेज था कि 5-6 गाड़ियों के भी परखच्चे उड़ गए ।
सूत्रों के मुताबिक एक ही व्यक्ति की जान गई है लेकिन ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है कुछ कहा नहीं जा सकता
फायर ब्रिगेड के पास धमाके की सूचना 6 बजकर 55 मिनट पर आई थी. दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट मौके पर पहुंच रहे हैं जो यह पता लगाएंगे की आखिर यह ब्लास्ट किस तरह का है।ब्लास्ट की वजह से आस पास की स्ट्रीट लाइट भी टूट गईं. सूत्रों के मुताबिक लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के कारण कई घायलों को एलएनजेपी अस्पताल लाया गया है।

धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित दिया गया है. जिस तरह के हालात अभी हो गए हैं, उससे यह भी प्रतीत होता है कि यह बड़ी साजिश भी हो सकती हैं। इस बीच नजदीक की चांदनी चौक मार्केट को बंद कर दिया गया है।लाल के आसपास के पूरे इलाके और सड़कों को बंद कर दिया गया है।

दण्डकारण्य दर्पण के नियमित अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 09479094760 पर व्हाट्सएप करें!

Exit mobile version