Chhattisgarh : आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल, हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया …

आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर 74 BN सीआरपीएफ का जवान हुआ घायल जिसे उपचार के लिए तत्काल हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया जा रहा…

आज दिनांक 09/11/2025 को लगभग 13:45 बजे जिला सुकमा के थाना फूलबगडी क्षेत्रांतर्गत गोगुंडा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी दौरान 74 BN सीआरपीएफ का जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गया है, घटना में जवान के पैर में गंभीर चोट पहुंची हैं।

घायल जवान को प्राथमिक उपचार प्रदाय कर उच्च स्तर की उपचार हेतु हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया जा रहा है।

इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। घटना के सम्बन्ध में माओवादियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना फूलबगडी पुलिस द्वारा की जा रही है।

दण्डकारण्य दर्पण के नियमित अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 09479094760 पर व्हाट्सएप करें!

Exit mobile version