National : एक मां और उसकी लेस्बियन पार्टनर का दिल दहला देने वाला कारनामा जिस की भूख ने बना डाला एक मां को अपने ही बेटे की कातिल

एक मां और उसकी लेस्बियन पार्टनर का दिल दहला देने वाला कारनामा जिस की भूख ने बना डाला एक मां को अपने ही बेटे की कातिल…

 

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के केलामंगलम इलाके का मामला है जिसे अंजाम इस महीने की शुरुआत में दी गई ।

केलामंगलम इलाके के रहने वाले सुरेश की शादी कुछ साल पहले चिन्नाट्टी गांव की रहने वाली 26 वर्षीय एस. भारती से हुई थी ।दोनों की 4 और 5 साल की दो बेटियां हैं. 5 महीने पहले उन्हें एक बेटा भी हुआ था. सुरेश का आरोप है कि मंगलवार, 5 नवंबर को उसे बताया गया कि बेटा अचानक बेहोश हो गया है।

 

 

इसके बाद बच्चे को केलामंगलम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया ।बाद में परिवा ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया दावा है कि घटना के कुछ दिनों बाद सुरेश को पत्नी पर शक हुआ इसके बाद उसने कथित तौर पर भारती का फोन चेक किया तो कुछ चौंकाने वाले फोटो, चैट्स और वॉयस मैसेज मिले ।

 

 

इसके बाद उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई रिपोर्ट में सुरेश में सूत्रों के हवाले देते हुए बताया कि भारती का उसी के गांव की रहने वाली सुमित्रा नामक महिला से बीते तीन वर्षों से ‘अफेयर’ चल रहा था ।

लेकिन सुरेश और भारती के तीसरे बच्चे के जन्म के बाद सुमित्रा और के साथ सुरेश कि पत्नी का मिलना – जुलना कम हो गईं जिसके कारण सुमित्रा और भारती के रिश्ते में तनाव आ गया और उसने अपने 5 महीने के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी ।

बेटे के हत्या के बाद उसे प्राकृतिक मौत साबित कर दिया गया लेकिन सुरेश को अपनी पत्नी पर शक था लेकिन उसका शक यकीन में तब बदला जब उसके हाथों उसकी पत्नी का फोन लगा और उसने उसके मोबाइल में पत्नी और उसके लेस्बियन पार्टनर के चैट ओर वॉइस मैसेज को देख जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

आरोपी की गिरफ्तारी बच्चे के पिता के आरोपों के कुछ दिन बाद हुई है। उन्होंने कहा था कि शिशु की मौत प्राकृतिक कारणों से नहीं हुई बल्कि उसे जानबूझकर मारा गया हो सकता है। शुरुआत में यह माना गया था कि दूध पिलाते समय बच्चे की मौत हो गई। उस समय अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराया। बच्चे को बाद में परिवार की कृषि भूमि पर दफना दिया गया।

दण्डकारण्य दर्पण के नियमित अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 09479094760 पर व्हाट्सएप करें!

Exit mobile version