
संवाददाता- दीपक गोटा
बीएसएनएल टावर में लगी बैटरी उड़ा के ले गए अज्ञात चोर , बैटरी चोरी की अब तक नहीं की गई शिकायत …
नारायणपुर के कौशलनार गाँव में लगे बीएसएनएल टावर से बैटरी को अज्ञात चोरों ने किया चोरी जानकारी के अनुसार कल 6 नबंवर देर रात चोरों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर टावर से लगे बैटरी को चोरी कर ले गए।
पहले तो चोरों ने रात में मेन गेट का ताला तोड़ फिर अंदर घुस गए और टावर से लगे बैटरी बोक्स के ताला को तोडा फिर बैटरी की चोरी की । कौशलनार गाँव में बीते दिनों इस चोरी को अंजाम दिया है
कौशलनार गांव में स्थित बीएसएनएल टावर से बैटरी
चोरी करने वालो के खिलाफ अब तक शिकायत दर्ज नहीं हुआ है।
ग्रामीणों से 6 नबंवर को कौशलनार गांव में बैटरी की चोरी सूचना मिली है , अब तक बीएसएनएल की ओर से इस संदर्भ में पुलिस थाना में शिकायत दर्ज भी नहीं करवाया है ।
दण्डकारण्य दर्पण के नियमित अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 09479094760 पर व्हाट्सएप करें!