केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल वापस लेने के बाद अब अबूझमाड़ के किसान भी लामबंद

जिला नारायणपुर

केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल वापस लेने के बाद अब अबूझमाड़ के किसान भी लामबंद होकर नारायणपुर ओरछा मार्ग पर रायनार के पास चक्काजाम कर मुख्यमंत्री से धान का समर्थन मूल्य 3200 रुपये और बारिश में खराब हुए धान का मुआवजा देने सहित 6 सूत्रीय मांग की है । अबूझमाड़ के किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री जी से हमारी मांग है।

कि पतला और मोटा धान को एक दाम में खरीदा जाए और 3200 रुपये समर्थन मूल्य दिया जाए । वही बारिश में खराब हुए धान का मुआवजा , सभी वनोपज का दाम बढ़ाने , किसानों का कर्जा माफ करने की हमारी मांग है ।

Exit mobile version