Chhattisgarh : बिंजली डेम शांत सरोवर में दुर्घटनावश डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बिंजली डेम शांत सरोवर में दुर्घटनावश डूबने से एक व्यक्ति की मौत

थाना भरंडा के अंतर्गत दिनांक 05.11.2025 को लगभग 15:00 से 15:30 बजे के मध्य बिजली डेम क्षेत्र में एक दुखद दुर्घटना घटित हुई। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार मृतक कुमुद सोनानी पिता श्री शंकर सोनानी, आयु 40 वर्ष, निवासी डी.एम.के.ओ. कालोनी कोंडागांव (वर्तमान पता – नयापारा नारायणपुर) अपने कुछ साथियों के साथ बिजली डेम घूमने गया था।

नहाने के उपरांत मृतक अपने साथियों के साथ भोजन करने हेतु डेम के किनारे बैठा था। इसी दौरान वह मोबाइल पर फोन आने से वह बातचीत करते हुए उठकर आगे बढ़ा और अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण उसके डूबने की आशंका है। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आज प्रातः लगभग 09:30 बजे मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। थाना में मर्ग दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। शव का पंचायतनामा एवं आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version