Chhattisgarh: यह सड़कें नहीं, बस्तर के भाग्य का नया मार्ग हैं – केदार कश्यप , प्रधानमंत्री ने दो राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130D से जुड़ी दो सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास

यह सड़कें नहीं, बस्तर के भाग्य का नया मार्ग हैं – केदार कश्यप , प्रधानमंत्री ने दो राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130D से जुड़ी दो सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौगात — नारायणपुर को मिली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर बस्तर को विकास की नई दिशा

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी रायपुर पधारे। राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में शामिल होकर उन्होंने प्रदेशवासियों को अनेक ऐतिहासिक विकासपरक सौगातें दीं। इस अवसर पर नारायणपुर जिले को दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उपहार मिला, जो इस अंचल के सामाजिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।

 

प्रधानमंत्री मोदी जी ने रायपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130D से जुड़ी दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

 

नारायणपुर–कस्तुरमेटा–कुतुल मार्ग पर पेव्ड शोल्डर सहित दो लेन सड़क निर्माण एवं उन्नयन।

 

कुतुल–नेलांगुर से महाराष्ट्र सीमा तक NH-130D मार्ग पर पेव्ड शोल्डर सहित दो लेन निर्माण एवं उन्नयन।

 

इन दोनों परियोजनाओं के पूर्ण होने पर नारायणपुर और आसपास के क्षेत्रों की संपर्क व्यवस्था, सुरक्षा, पर्यटन, व्यापार और रोजगार के अवसरों को नई दिशा मिलेगी। यह परियोजनाएं न केवल नारायणपुर बल्कि समूचे बस्तर के लिए विकास का नया अध्याय खोलेंगी।

 

छत्तीसगढ़ शासन में केबिनेट मंत्री एवं नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस निर्णय पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा यह केवल सड़क निर्माण का शिलान्यास नहीं, बल्कि बस्तर की दशकों की उपेक्षा के बाद विकास की नई इबारत है। नारायणपुर जैसे दूरस्थ और नक्सल प्रभावित क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने की यह ऐतिहासिक पहल प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प का सजीव उदाहरण है।श्री कश्यप ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती, व्यापारिक गतिविधियों का विस्तार, पर्यटन का विकास, और जनजीवन की सहजता में व्यापक सुधार होगा।जब सड़कें बनती हैं तो केवल कंक्रीट नहीं जुड़ते दिल, सपने और संभावनाएं भी एक साथ जुड़ते हैं। ये मार्ग बस्तर की नई आशाओं की डगर हैं,उन्होंने भावुक शब्दों में कहा। आगे मंत्री कश्यप ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बस्तर को ‘माओ’ से ‘माई’ के आशीर्वाद की दिशा में ले जाने का जो संकल्प लिया है, यह परियोजना उसी का सशक्त प्रतीक है। नारायणपुर की जनता की ओर से मैं उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Exit mobile version