
रूपसंवाददाता- दीपक गोटा
परीक्षा परिणाम सुधारने के उद्देश्य से प्राचार्यों और आश्रम अधीक्षकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई
नारायणपुर जिला- में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने नारायणपुर जिले में 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु आवश्यक पूर्व के तैयारीयों के लिए पहले कोर ग्रुप का गठन किया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्राचार्य और विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम की तैयार किया गया जिसे कोर ग्रुप का नाम दिया गया है
उन्होंने प्राचार्य एवं आश्रम शाला अधीक्षकों को एक टीम के रूप में काम करने के निर्देश दिए और सभी को एक लक्ष्य दिया जो कि प्रत्येक बच्चे के शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का था
इस तैयारी के तहत बच्चों के ऊपर छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति हेतु एक स्थानीय स्तर पर पोर्टल का निर्माण किया गया है
कलेक्टर या नहीं कुछ विशेष निर्देश भी जरूर दिए गए जिससे कमजोर छात्र-छात्राओं को विशेष ध्यान देने और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत लाने की तैयारी और योजना तैयार की गई है इसके तहत विद्यालय में विषय शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था हेतु अतिथि शिक्षकों की भी व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर ने त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के आधार पर जिले के एक-एक विद्यालय के प्राचार्यों से जानकारी ली एवं दिशा निर्देश दिए तथा बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु शिक्षकों से प्राचार्य और आश्रम अधीक्षकों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए
जिसमें आगामी माह में अर्धवार्षिक परीक्षा एवं प्रति माह मासिक टेस्ट लेने के निर्देश दिया गया इस प्रकार बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु कलेक्टर की अगुआई में जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर एवं जिला प्रशासन ने कमर कस ली है..