
छत्तीसगढ़ में थानाप्रभारियों का हुआ तबादला जाने किसे दी कहा कि जिम्मेदारी…..
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस विभाग में थाना प्रभारियों का बड़ी संख्या में तबादला किया गया।
आज 31 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए कुल 13 थानाप्रभारियों का तबादला किया है।
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए जाएंगे।
उनके नाम के सम्मुख दर्शाये अनुसार नवीन पदस्थापना स्थल में स्थानांतरण कर पदस्थ किया गया है
विनीत दुबे – थाना प्रभारी नारायणपुर
पियूष कटियार – थाना नारायणपुर
धरमा राम तिर्की – थाना प्रभारी ओरछा
मुकेश्वर ध्रुव – थाना प्रभारी बेनूर
सुदर्शन ध्रुव – थाना प्रभारी, एड़का
हरि शंकर ध्रुव – थाना प्रभारी, छोटे डोंगर
राकेश ख़ुटेश्वर – आर के डीएसबी प्रभारी
दिनेश चंद्र – आर के सायबर सेल ,प्रभारी
सुरेश चंद्र यादव – रक्षित केंद्र,नारायणपुर
विनोद इक्का – रक्षित केंद्र, नारायणपुर
पवन ठाकुर – रक्षित केंद्र, नारायणपुर
शिवकुमार साहू – थाना प्रभारी, भरण्डा
राम नरेश गौतम – थाना , नारायणपुर