
15 बच्चों को बनाया बंधक (hostage) ,किडनैपर ने क्या मांग रखीं थी पुलिस फायरिंग में लगी गोली…
आज 30 अक्टूबर को मुंबई के RA स्टूडियो me रोहित आर्या नाम के सनकी व्यक्ति ने 15 बच्चों को बंधक बना लिया था और एक वीडियो बनाया जिसमें वो बार बार अपने किसी मुद्दे पर जवाब चाह रहा था इसके साथ वो ये भी कह रहा था कि वो अकेला नहीं है।
इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में फायरिंग के चलते रोहित आर्या को गोली लगी थी जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. वहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया है।
मुंबई के पवई स्थित आर ए स्टूडियो में 15 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की मौत हो गई है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान फायरिंग में उसे गोली लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था।
डॉक्टरों ने इलाज के दौरान रोहित आर्या को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब घटना की पूरी जांच कर रही है और ऑपरेशन की रिपोर्ट तैयार की जा
रही है।