
कपड़े उतार कर सेनेटरी पैड तक के फोटो खिंचने कहा गया, देर से पहुंचने पर सुपरवाइजर ने मांगी पीरियड्स आने की सबूत
यह मामला हरियाणा के रहतक में स्थित महर्षि धनानंद यूनिवर्सिटी का है जहां पर सुपरवाइजर द्वारा देर से पहुंची महिला महिला से उसके पहने सैनिटरी पैड की फोटो खिंचवाकर पीरियड्स के सबूत मांगे गए ।
पीड़ित महिला के कथानुसार उसके सैनिटरी पैड के फोटो खींचकर मांगा गया ।
सारा मामला सामने आने के बाद महिला तथा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने वहां हंगामा कर दिया
फिलहाल यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने आरोपी सुपरवाइजर को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ जांच करने की आदेश दिया है ।