Chhattisgarh: नक्सलियों की टूटती कमर , 66 लाख ईनामी 51 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

नक्सलियों की टूटती कमर , 66 लाख ईनामी 51 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर जिले में माओवाद विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। जिले में आज 66 लाख के इनामी 51 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 42 पुरुष और 09 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी माओवादी पूना मारगेम पुनर्वास से पुनर्जीवन योजना के तहत सीआरपीएफ डीआईजी डी. के. नेगी और एसपी डॉ. जितेंद्र यादव के समक्ष मुख्यधारा में शामिल हुए।

 

 

आत्मसमर्पण करने वालों में पीएलजीए बटालियन नंबर 01 एवं कंपनी नंबर 01, 02 और 05 के 05 सक्रिय सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा एसीएम-01, प्लाटून और एरिया कमेटी पार्टी सदस्य 07, एलओएस सदस्य – 03, मिलिशिया प्लाटून कमांडर – 01, मिलिशिया प्लाटून सदस्य – 14, तथा आरपीसी, जनताना सरकार, डीएकेएमएस और सीएनएम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य शामिल है। हिंसक और जनविरोधी विचारधारा को त्यागकर शांति और विकास की राह को अपनाया है। एसपी ने बताया वर्ष 2025 में अब तक बीजापुर जिले में कुल 461 माओवादी मुख्यधारा में लौट चुके हैं, वहीं 138 माओवादी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए और 485 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं। वर्ष 2024 से अब तक जिले में 650 माओवादी आत्मसमर्पण, 196 माओवादी मुठभेड़ में मारे जाने और 986 माओवादी गिरफ्तार होने की पुष्टि हुई है। एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने माओवादियों से अपील की कि वे भ्रामक विचारधाराओं को त्यागकर समाज की मुख्यधारा में लौटें, ताकि क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास की स्थापना हो सके। पूना मारगेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन योजना के तहत 51 माओवादियों का आत्मसमर्पण, बीजापुर जिले में बदलते सामाजिक परिवेश और जनविश्वास का प्रतीक है। यह दर्शाता है कि संवाद, पुनर्वास और विकास का मार्ग ही स्थायी शांति का मार्ग है।

Exit mobile version