नारायणपुर पुलिस द्वारा लगातार चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा है जेल

शहर में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है।

मुरियापारा आंगनबाड़ी के पास बाहर रोड में एवं ग्राम माहका जनपद ऑफिस के पास बाहर रोड में खड़े मोटर सायकल चोरों को पकड़नें में नारायणपुर पुलिस नें पाई सफलता, मोटर सायकल स्वामियों का पुलिस कर रही पतासाजी:

घटना नारायणपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत बखरूपारा एवं शांतिनगर का है। दिनांक 18.11.2021 को पुलिस पार्टी जुर्म जरायम पता तलाश एवं संदेही, निगरानी, गुण्डा बदमाश चेकिंग हेतू कस्बा भ्रमण पर रवाना हुई थी कि बाजार लाड़ी बखरूपारा के पास पहंुची थी कि एक व्यक्ति बाजार लाड़ी में मोटर सायकल के उपर बैठा था जो पुलिस वाहन को आते देखकर भागने लगा पुलिस को मामला संदिग्ध लगनें पर भागनें वाले व्यक्ति को दौड़ाकर पकडे़ जिससे भागने व लाल रंग के बिना नंबर हीरो होण्ड़ा मोटर सायकल के संबंध में पुछताछ करने पर गोलमाल जवाब देने लगा। जिससे सख्ती से पूछताछ करनें पर उक्त मोटर सायकल को मुरियापारा आंगनबाडी के पास बाहर रोड में खडा था वहां से चोरी करना बताया एवं अगली घटना शांतिनगर नारायणपुर का है जहां एक व्यक्ति अपने घर के सामने खाट में बैठा था जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकडे और भागने तथा काला रंग के बिना नंबर हीरो होण्ड़ा मोटर सायकल के संबंध में पुछताछ करने पर गोलमाल जवाब देने लगा। जिससे सख्ती से पूछताछ करनें पर उक्त मोटर सायकल को ग्राम माहका जनपद ऑफिस के पास बाहर रोड से चोरी करना बताया। दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछनें पर अपना अपना नाम क्रमशः विडियो नगडाहा पिता शहरिया उम्र 35 वर्ष जाति देवार, सा0 बाजार लाडी नारायणपुर एवं हुसैन सोनवानी पिता चेतन सोनवानी उम्र 32 वर्ष जाति देवार, सा0 शांतिनगर नारायणपुर का रहनें वाले बताये। पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को जप्त कर धारा – 41 (1-डी) जा0फौ0, 379 भादवि. के तहत् कार्यवाही कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। पुलिस मोटर सायकल स्वामियों का पतासाजी कर रही है।
मोटर सायकल चोरी के आरोपी विडियो नगडाहा एवं हुसैन सोनवानी को पकड़नें में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बंजारे, उपनिरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, सउनि0 नारायण सिंह पोया, छबिराम नरेटी एवं थाना नारायणपुर पेट्रोंलिंग स्टॉफ की महती भूमिका रही है।

Exit mobile version