Chhattisgarh: विश्व हिंदू परिषद जिला बस्तर सत्संग विभाग की बैठक संपन्न 

संवाददाता – धनेन्द्र निषाद

विश्व हिंदू परिषद जिला बस्तर सत्संग विभाग की बैठक संपन्न 

 

विश्व हिंदू परिषद जिला बस्तर की जिला स्तरीय विश्व हिंदू परिषद की प्रमुख आयाम सत्संग विभाग की बैठक ग्राम पंचायत कुरन्दी के दुर्गा मंदिंर में संपन्न हुई l बैठक में प्रमुख रूप से सभी प्रखंडों के सत्संग प्रमुख के साथ साथ विभाग,जिला एवं नगर के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल हुए।बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय सत्संग प्रमुख श्री बसंत रथ जी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्संग विभाग विश्व हिंदू परिषद की प्रमुख आयाम है जिसका कार्य मुख्य रूप से हिंदू समाज में धार्मिक और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। इस विभाग के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद मठ,मंदिरों विभिन्न प्रकार के सत्संग, प्रवचन, और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करता है, जिनमें हिंदू धर्म के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाती

है एवं हिंदू समाज को अपने धार्मिक जगहों में एकत्रित होकर समाज को संगठित एवं सशक्त बनाने एवं आने वाली नई पीढ़ी को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने पर कार्य करता है l सत्संग विभाग के मुख्य उद्देश्य – हिंदू समाज में धार्मिक औरआध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देना एवं हिंदू मानबिन्दुओं की रक्षा करना हिंदू धर्म के मूल्यों और सिद्धांतों को प्रचारित करना लोगों को धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करना हिंदू समाज में एकता और समरसता का भाव को बढ़ावा देना इसका प्रमुख कार्य है l

सत्संग विभाग की गतिविधियाँ , सत्संग और प्रवचन आयोजित करना एवं धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन और प्रचार करना इसका प्रमुख उद्देश्य है एवं हिंदू धर्म के विभिन्न पहलुओं पर कार्यशालाएं आयोजित करना- धार्मिक और आध्यात्मिक स्थानों का चयन कर हिंदू समाज को संगठित करना इसका मुख्य कार्य है l विश्व हिंदू परिषद के सत्संग विभाग के माध्यम से पूरे प्रांत में लगभग 1231 जगहों पर सत्संग का कार्य संचालित होता है, जिसे षष्ठीपूर्ति वर्ष में 2100 करने का लक्ष्य रखा गया है। यह सत्संग केंद्र हिंदू समाज के बीच संस्कार एवं देशभक्ति उत्पन्न करने और हिन्दू धर्म के अनुयाई को सामाजिक एवं धार्मिक आध्यात्मिक हिंदू बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय सत्संग प्रमुख श्री बसंत रथ जी , प्रांत सत्संग प्रमुख सुनील वर्मा जी , विभाग मंत्री श्री रवि ब्रह्मचारी जी, विभाग अर्चक पुरोहित श्री पंकज मिश्रा जी,जिला अध्यक्ष श्री शंकरलाल गुप्ता जी, उपाध्यक्ष श्री प्रेम चालकी जी, श्रीमती जवीता मंडावी जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र तिवारी जी, जिला सत्संग प्रमुख श्री सोम सिंह ठाकुर जी, जिला सह संयोजक बजरंग दल योगेश रैली जी , जगदलपुर नगर अध्यक्ष श्री प्रतीक गुरु जी , प्रखंड अध्यक्ष मनोज बघेल जी, मंत्री कमलोचन कश्यप जी, प्रखंड संयोजक श्री मनीराम जी ,दुर्गावाहिनी पूनम बघेल एवं सभी प्रखंड के सत्संग प्रमुख व विश्व हिंदू परिषद के सदस्य उपस्थित थे l

Exit mobile version