Chhattisgarh: स्टेडियम में फुटबॉल प्रेमियों का उत्सव चरम पर,शानदार और रंगारंग फुटबॉल मैच का आयोजन…

संवाददाता – दीपक गोटा 

 

स्टेडियम में फुटबॉल प्रेमियों का उत्सव चरम पर,शानदार और रंगारंग फुटबॉल मैच का आयोजन…

नारायणपुर जिले के ग्राम में फुटबॉल मैच अयोजन की गई,आयोजित समिति युवा फुटबॉल क्लब करलखा के द्वारा किया गया था

 

केरलापाल टीम एवं एड़का टीम के बीच खेला गया

यह एक बेहद रोमांचक मुकाबला था, जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में उत्साह चरम पर था जिसे मैचों की शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ी पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे

 

मैच के शुरुआती मिनटों में ही एड़का एवं केरलापाल टीम ने कुछ अच्छे मौके बनाए, लेकिन विपक्षी टीम के डिफेंडरों ने दीवार की तरह खड़े होकर हर हमले को नाकाम कर दिया

 

 

एड़का एवं केरलापाल के बीच हुई यह मुकाबला रोमांचक मैच बान गया था दोनों टीमों के खिलाड़ीयों ने शानदार प्रदर्शन देते रहें पर एड़का के टीम ने पहला गोल मार के अपनी टीम को जित की और लेजाने की कोशिश कि पर

 

केरलापाल की टीम भी कम नहीं थी, अपने टीम का मान रखने के लिए वहाँ भी लागतार कोशिश की और एक गोल कर अपनी की लाज रख ली, तीसरी टाइम में दोनों टीमों के बीच लगतार दुसरा गोल करने की कोशिश की पर दोनों टीमों का प्रदर्शन इतनी अच्छी रही की, दोनों टीमों के बीच बराबर की मैंच हुआ।

 

 

इसके दोनों टीमों के बीच पेनल्टी करना पड़ा ,दोनों टीम के खिलाड़ीयो के बीच तीन-तीन बार की पेनल्टी खेलाया गया, जिसमें पहली बारी एड़का को गोल करने का अवसर मिला पर एड़का के टीम कोई एक भी गोल करने में चुक गई। केरलापाल के टीम के द्वारा लगतार तीन गोल कर जित हासिल की पेनल्टी में केरलापाल के टीम के द्वारा शानदार प्रदर्शन की गई

 

 

इस आयोजन से न केवल खेल भावना को बढ़ावा मिला, बल्कि यह दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव भी बन गया। फुटबॉल प्रेमियों ने इस तरह के और मैचों के आयोजन की उम्मीद जताई है,

 

इस मैंच में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमान नारायण मरकाम जी एवं जिला पंचायत सदस्य संतनाथ जी एवं जिला के -जंनपद अध्यक्ष पिंकी जी एवं ग्राम के सरपंच एवं पुर्व सरपंच ग्राम वासियो भी रहे सामिल

Exit mobile version