Chhattisgarh: नवजात शिशु को कलेक्ट्रेट रोड में कुल्हड़ चाय के पास किसी ने फेंका ,कुत्तों ने पहुंचाया नवजात को नुकसान शव को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया…

संवाददाता – दीपक गोटा

नवजात शिशु  कलेक्ट्रेट रोड में कुल्हड़ चाय के पास किसी ने फेंक ,कुत्तों ने पहुंचाया नवजात को नुकसान शव को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया…

 

इस घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी यह घटना तालिब दोपहर 3:00 बजे के आस – पास की है ।

घटना स्थल पर कुछ लोग जो पास से होकर चल रहे थे उन्होंने देखा कि कुत्ते किसी चीज को नोच रहे हैं पास में जाकर देखा तो नवजात शिशु के शब को नोच रहे थे ।लोगों ने तत्काल पुलिस को खबर की जिसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को अपनी हिरासत में लिया था पुलिस जांच में जुटी हुई है ।सीसीटीवी कैमरा निकल जाएगा और जो भी दोस्ती है उसे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं इस मामले की छानबीन शीघ्रता से की जाएगी तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी ।

Exit mobile version