National: MBBS छात्रा रेप केस में पीडिया का बयान ,दोस्त को किया पुलिस ने गिरफ्तार जिसके साथ छात्रा गई थी कैंपस से बाहर तब पता चला पुलिस को सच…..

संवाददाता – सीमा कोमरे 

 

 

दुर्गापुर रेप केस में पीडिया का बयान ,दोस्त को किया पुलिस ने गिरफ्तार जिसके साथ छात्रा गई थी कैंपस से बाहर तब पता चला पुलिस को सच…..

 

पश्चिम बंगाल रेप केस में पुलिस ने प्रीत के उस दोस्तों को जिसके साथ पीड़िता कैंपस से बाहर गई थी उसे संदेह के चलते गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस यह दावा कर रही है की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार नहीं बल्कि बलात्कार हुआ है और शक के घेरे में छात्रा का वही दोस्त है जिसके साथ वह 10 अक्टूबर की रात हॉस्टल केंपस के बाहर निकली थी।

 

14 अक्टूबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि पीड़िता का बयान सामने आया है जिसमें पीड़िता ने कहा कि उसके साथ केवल एक आदमी ने रेप किया था दुर्गापुर रेप केस में 6 लोग पकड़े जा चुके हैं जिसमें एक छात्र पीड़िता का क्लासमेट है ।

 

सूत्रों के अनुसार अब तक जो भी तथ्य सामने आए हैं उसके हिसाब से गैंगरेप की पुष्टि नहीं की जा सकती। पीड़िता के पिता को भी शक था बेटी के पुरुष मित्र पर जिसके साथ वह कैंपस से बाहर निकली थी क्योंकि वह कैंपस छोड़ने के बाद उसकी बेटी को खाली और सुनसान जगह पर ले गया था ।पीड़िता के दोस्त का बाकी आरोपियों के साथ क्या संबंध है इसकी जांच चल रही है फिलहाल अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है ।

दुर्गापुर रेप केस में गिरफ्तार आरोपी अपु बाउरी, फिरदौस शेख, शेख रियाजुद्दीन ,सफीक, शेख नसरुद्दीन इनको पुलिस ने शक की निगाहों से गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version