Chhattisgarh: इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती फिर धमकी दे कर कई बार किया नाबालिक के साथ दुष्कर्म आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार…

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार…

 फरसगांव पुलिस ने नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म के आरोपी सुंदरलाल उर्फ गप्पू नेताम को त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर पीड़िता को धमकाते हुए कई बार जबरन दुष्कर्म किया, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई। आरोपी द्वारा लगातार धमकाने और शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाना फरसगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बीएनएस की संबंधित धाराओं एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज किया ,,मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल और एसडीओपी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।पुलिस ने आरोपी सुंदरलाल नेताम (उम्र 25 वर्ष), निवासी बाजारपारा फरसगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
Exit mobile version