Chhattisgarh: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता माओवादियों के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और बीजीएल निर्माण उपकरण तथा प्रेशर IED किए बरामद …

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता माओवादियों के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और बीजीएल निर्माण उपकरण तथा प्रेशर IED किए बरामद …

 

 

बीजापुर सुरक्षा बलों को ताड़पाला इलाके में माओवादियों के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और बीजीएल निर्माण उपकरण बरामद हुए है

 

कोबरा 206, केरिपु 229, 153 और 196 की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान के दौरान. 51 जिंदा बीजीएल, 100 बंडल एचटी तार,50 स्टील पाइप,20 लोहे की शीट, 40 प्लेट और 5 प्रेशर IED बरामद कर सुरक्षित रूप से नष्ट किए.यह कार्रवाई माओवादियों की बड़ी साजिश को विफल करती है. लगातार नए कैंप खुलने से नक्सली अब बैकफुट पर हैं. केंद्र सरकार का लक्ष्य — 31 मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद का पूर्ण उन्मूलन.

 

सुरक्षा बलों की सतर्कता और दृढ़ इच्छाशक्ति से बस्तर में शांति की दिशा में एक और कदम आगे.

Exit mobile version