प्रशासन की पहल पर नक्सल पुर्नवास नीति के तहत् विशेष शिविर का होगा आयोजन

 

 

नारायणपुर –  प्रशासन की विशेष पहल पर जिला मुख्यालय नारायणपुर के समीप गरांजी स्थित मंडी प्रांगण में नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार एवं आत्म समर्पित नक्सलियों जो शासकीय योजनाओं से वंचित है, एवं सुभेद्य स्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं। उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाआंे का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन 22 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से किया जायेगा। उक्त बात कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज आयोजित बैठक में कही। बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि इन नक्सली पीड़ित परिवारों को भी वे सभी सुविधायें मिलनी चाहिए, जो एक सामान्य नागरिकों को मिलती है, जिसके लिए इनके नये राशनकार्ड बनाना एवं राशनकार्ड स्थानांतरण, आयुश्मान कार्ड, नये आधार पंजीयन, आधार कार्ड में सुधार, परिवहन पास, बैंकों में जनधन खाता, जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य सुविधायें प्रदान करने हेतु शिविर आयोजित होंगे। शिविर में आत्म समर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान, पीड़ित परिवार के सदस्य के शिक्षा एवं आश्रम/छात्रावास में प्रवेश, नक्सल पीड़ित व आत्म समर्पित परिवार के सदस्यों को स्वरेाजागर हेतु प्रशिक्षण, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं का लाभ व समूह से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत् राशनकार्ड प्रदाय, राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की सुविधा, नक्सल पीड़ित परिवार को यात्री बसों में किराए में 50 प्रतिशत की छूट हेतु शिविर आयोजित होंगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version