Chhattisgarh: आम आदमी पार्टी ने चक्काजाम कर किया धरना प्रदर्शन खराब सड़क के चलते दुर्घटनाओं की संभावना सड़क मरम्मत न होने पर जताई नाराजगी …

संवादाता – धनेन्द्र निषाद

आम आदमी पार्टी ने चक्काजाम कर किया धरना प्रदर्शन खराब सड़क के चलते दुर्घटनाओं की संभावना सड़क मरम्मत न होने पर जताई नाराजगी..

बड़ेडोंगर से धनौरा तक जर्जर सड़क को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया चक्काजाम….

फरसगांव ब्लॉक के बड़ेडोंगर (लाटापारा) चौक से धनौरा तक की जर्जर सड़क और पुल-पुलिया की बदहाल स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को बड़ेडोंगर बस स्टैंड चौक पर चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ेडोंगर से धनौरा मार्ग पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों का आवागमन बेहद कठिन हो गया है। इस रास्ते से होकर स्कूली बच्चे, कर्मचारी, गर्भवती महिलाएं और गंभीर बीमार मरीज रोज़ाना गुजरते हैं, जिन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सड़क की स्थिति पर न तो शासन-प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रही है।

जिला अध्यक्ष सुखुराम नाग ने आरोप लगाया कि “डबल इंजन सरकार जनता को हवा-हवाई बातें दिखा रही है। हमें अनुशंसा लेटर पैड नहीं, ज़मीनी विकास चाहिए। जनता अब गुमराह नहीं होगी।”

ब्लॉक अध्यक्ष बिरजू राम सलाम ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी जिला इकाई के नेतृत्व में एनएच-30 पर विशाल चक्काजाम और घेराव आंदोलन किया जाएगा।

करीब तीन घंटे तक चले चक्काजाम के दौरान आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। छोटी वाहनों के रोड डायवर्ड कर दिया गया था मौके पर पहुंचे एसडीएम पुष्साम सहित आलाधिकारी पहुंचे,, प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मांगों कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा और जल्द ही सड़क मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।प्रशासन ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी थी चक्काजाम के दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Exit mobile version