Chhattisgarh: सुशासन की सरकार में मातृशक्ति को मिला सम्मान, अब हर गांवों में विकास की नई पहचान बनेगी-वनमंत्री कश्यप जी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में ₹2.64 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन… 

संवाददाता – दीपक गोटा         

 

 

सुशासन की सरकार में मातृशक्ति को मिला सम्मान, अब हर गांवों में विकास की नई पहचान बनेगी-वनमंत्री कश्यप जी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में ₹2.64 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन… 

नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में ₹2.64 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया- न कि ₹48 लाख का जैसा कि अनुरोध में बताया गया है।

 

वनमंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ₹48 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया यह भूमिपूजन कार्यक्रम ग्रामीण अधोसंरचना को सुदृढ़ करने और जनसुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

इन कार्यों के अंतर्गत ग्राम पंचायत मचिया में ₹30 लाख की लागत से महतारी सदन का निर्माण ग्राम बड़े अलनार- में ₹6.10 लाख से पुलिया निर्माण तथा छोटे अलनार- में ₹12.40 लाख की लागत से उचित मूल्य की दुकान भवन का निर्माण भी किया !

 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केदार कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि विकास का लाभ हर गांव -हर वर्ग तक पहुँचे। और प्रशासन की सरकार में आज मातृशक्ति को विशेष सम्मान और सशक्त भूमिका मिली है मचिया में बनने वाला महतारी सदन इसी सोच का प्रतीक है जहाँ महिलाओं के लिये

 

आत्मनिर्भरता और संगठन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार जनहित में कार्य कर रही है हमारी प्राथमिकता है कि ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो- सड़क- पुल-जल शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में निरंतर सुधार हो। नारायणपुर क्षेत्र में विकास की रफ़्तार अब और भी तेज़ी से होगा

 

 

वनमंत्री कश्यप जो ने कहा है कि महतारी सदन केवल एक भवन नहीं बल्कि यह महिलाओं के सामाजिक आर्थिक और नेतृत्व सशक्तिकरण का केंद्र बनेगी यहाँ महिलाएँ स्व-सहायता समूहों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी,

 

उद्यमिता को बढ़ावा देना और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन होगी।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन विकास कार्यों की निगरानी में सक्रिय भूमिका निभाएँ ताकि योजनाएँ समयबद्ध रूप से पूर्ण हों सकें और लाभ हर परिवारों तक पहुँचे

 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बस्तर क्षेत्र में विकास को गति देना और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है

 

सितंबर 2025 में वन मंत्री के द्वारा कोंडागांव जिले के गोलावंड में लगभग ₹1.69 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया

 

अगस्त 2025 में मंत्री केदार कश्यप ने एक जिला स्तरीय महतारी सम्मेलन में ₹39.26 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया

 

अक्टूबर 2025 में, नारायणपुर में 07 महिला सहित 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिनमें कुल ₹70 लाख के इनामी थे। उनका आत्मसमर्पण विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का एक सकारात्मक संकेत देता है…

Exit mobile version