जाति प्रमाण पत्र में अंकित स्थानीय निवासियों के आधार पर भर्ती की जाए -सोनू राम

सर्व आदिवासी समाज मांग।

 

 

नारायणपुर

जिले के बस्तर फाइटर्स भर्ती में जाति प्रमाण पत्र में अंकित स्थानीय निवास के आधार पर भर्ती की जाए – सोनुराम कोर्राम ,जिलाध्यक्ष

सर्व आदिवासी समाज पदाधिकारियो ने एसपी कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन।

नारायणपुर जिला। जिले में पुलिस विभाग के द्वारा बस्तर फाइटर्स के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें जिले के स्थानीय अभ्यार्थियों को विशेष प्राथमिकता दिया जाना है। परंतु नारायणपुर में अन्य जिलों से आकर यहां रहने वाले लोग बहुत कम समय में जिले में रहकर बड़ी आसानी से निवास प्रमाण पत्र बना ले रहे हैं, और अपने आप को मूल नारायणपुर निवासी बताते है। जिसका खामियाजा जिले के मूल निवासियों को उठाना पड़ रहा है। सर्व आदिवासी समाज जिला नारायणपुर मांग करती है कि नारायणपुर जिले के मूल निवासियों के आधार पर अभ्यर्थियों को विशेष लाभ देते हुए जाति प्रमाण पत्र में अंकित स्थानीय निवासी को आधार मानकर जिले के आरक्षित पदों में भर्ती की कार्यवाही करने सर्व आदिवासी समाज जिला नारायणपुर पदाधिकारियों के द्वारा गुरुवार को एसपी एवं कलेक्टर के नाम जिला कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सोनुराम कोर्राम,मंगाऊ राम कावड़े,बुधराम वड्डे,संतनाथ उसेण्डी,सुकमन उइके,सोमजी कावड़े,मंगली कावड़े उपस्थित थे। जिससे शासन की मंशा के अनुरूप स्थानीय मूलनिवासी अभ्यर्थी को लाभ मिल सके। जिले में बस्तर फाइटर्स हेतु अनु जाति 12 पद,अनु जनजाति 213 पद,अन्य पिछड़ा वर्ग 42 पद,अनारक्षित 33 पद कुल 300 के लिए जिले के हजारों अभ्यार्थियों के द्वारा आवेदन जमा किया हुआ है।

Exit mobile version