Chhattisgarh: बालिका छात्रावास में दीवार कूदकर घुसने और अश्लील हरकत करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार 

बालिका छात्रावास में दीवार कूदकर घुसने और अश्लील हरकत करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार 

 

आरोपी किशन विश्वकर्मा उर्फ राहुल (उम्र 33 वर्ष, लोहार जाति) निवासी पखांजूर को किया नारायणपुर पुलिस ने हुआ गिरफ्तार।

शिकायत के बाद तुरंत कार्यवाही कर आरोपी को तकनिकी मदद से काना गांव एडका रोड पर अभिरक्षा में लिया गया.

CCTV फुटेज और हुलिये के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में पाई सफलता.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराधिक् कार्य करने की स्वीकारोक्ति की।

 

मामले का संक्षिप्त इस प्रकार है कि निरामय आरोग्य संस्थान रायपुर द्वारा संचालित बालिका छात्रावास बखरुपारा में एक अज्ञात बाहरी व्यक्ति द्वारा दिन एवं रात में बार-बार परिसर की दीवार कुद कर अंदर घुसकर छात्रावास की छात्राओं एवं महिला स्टाफ के सामने अश्लील हरकत करने की लिखित शिकायत हॉस्टल अधीक्षिका ललिता राठौर द्वारा थाना नारायणपुर में दर्ज कराया गया. प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी नारायणपुर श्री रोबिनसन गुड़िया के निर्देशानुसार उक्त अज्ञात व्यक्ति की पतासाजी हेतु थाना नारायणपुर और साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर कार्यवाही की गई जो उक्त हुलिया के व्यक्ति को साइबर सेल, CCTV फुटेज और हुलिये के आधार पर 07.10.2025 को एड़का रोड, बखरूपारा से पुलिस टीम ने घेराबंदी करके गिरफ्तार की, गिरफतारी के दौरान पूछताछ में आरोपी ने अपराध की पूरी स्वीकारोक्ति की. आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिसमे की उक्त आरोपी की पहचान किशन विश्वकर्मा पिता जितेंद्र विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष वार्ड नंबर 13 तहसील पारा पखांजूर , जिला – कांकेर , हाल निवास काना गांव का होना पाया गया. श्रीमान कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय नारायणपुर के समक्ष शिनाख्ती परेड कराया गया जिसमे उक्त व्यक्ति की पहचान अपराध घटित करने वाले आरोपी के रूप में की गई. उक्त आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 7.10.2025 को गिरफ्तार कर माननीय CJM न्यायालय नारायणपुर के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया ।

Exit mobile version