एजुकेशन हब के द्वार पर दुर्घटना को न्यौता छात्रों के साथ हादसे का इंतजार गढ्ढों को देखकर अफसर ने अपनी आंखें ही मूंद ली…
नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिला नारायणपुर के जिला मुख्यालय में एजुकेशन हब बना हुआ है ।एजुकेशन हब नारायणपुर के गरांजी में है जिसके अंदर प्रवेश करने के दो मुख्य मार्ग हैं आपको बता दे इस एजुकेशन हब में कई शासकीय स्कूल , दफ्तर और कॉलेज है जहां हजारों की तादाद में बच्चे पढ़ते हैं कई शासकीय छात्रावास है तथा केंदीय विद्यालय भी है प्रशासन ने यहां एजुकेशन हब तो बना दिया परंतु प्रवेश द्वार के गड्ढे की मरम्मत यहां के अधिकारी नहीं कर सके एजुकेशन हब के एक मुख्य द्वार पर बहुत बड़ा गड्ढा है और उस गड्ढे में पूरा पानी भरा हुआ है जो किसी बड़ी दुर्घटना के घटित होने का इंतजार कर रही है इस गड्ढे में आए दिन कोई ना कोई बच्चा गिरता ही रहता है बच्चे तो बच्चे इस गड्ढे के कारण यहां बड़े भी अपनी गाड़ी चलाने से डरते हैं क्योंकि यहां कई हादसे भी हो चुकी है लोगों को चोटें भी लग चुकी है बावजूद आज तक किसी भी सरकारी अधिकारी की नजर प्रवेश द्वार के गड्ढा पर नहीं पड़ी एजुकेशन हब में आने वाले कई शिक्षक छात्र कई अधिकारी तथा आम जनता सभी इस गड्ढे के चलते हादसे के शिकार हो सकते हैं परंतु अफसरों और अधिकारियों का कार्य इतना धीमा है कि सालों से बने गढ्ढे की वो आज तक मरम्मत नहीं करवा पा रहा है ।
जिला मुख्यालय के अधिकारियों को अब कौन समझाए कि प्रवेश द्वार पर वेलकम टू एजुकेशन हब लिखने से कुछ नहीं होता प्रवेश द्वारा द्वार जैसा और सुरक्षित सड़क सड़क कहने योग्य भी तो होना चाहिए ।