Chhattisgarh: नक्सलियों के कारण जंगल में हुआ ब्लास्ट खुद के लगाए आईईडी की चपेट में घायल महिला नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने का था प्लान 

नक्सलियों के कारण जंगल में हुआ ब्लास्ट खुद के लगाए आईईडी की चपेट में घायल महिला नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने का था प्लान ..

 

 

माओवादियों द्वारा लगाया आईईडी बंदेपारा के जंगलों में हुआ ब्लास्ट।

 

माओवादियों ने बंदेपारा के जंगलों में आईईडी लगाया था ताकि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचा सके मगर अपने ही लगाए आईईडी की चपेट मे नक्सलियों की एक महिला साथी बुरी तरह से घायल हो गए है ।

 

ब्लास्ट के बाद अपनी घायल साथी को छोड़ माओवादी हथियार लेकर भाग गए और अपनी कायरी दिखाई।

घायल महिला माओवादी गुज्जा सोढ़ी मद्देड़ एरिया कमेटी की सदस्य थी । बीते 7 वर्षों से ACM कन्ना बुच्चना के साथ सक्रिय थी महिला नक्सली ।

 

ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद पहुंचाया जिला चिकित्सालय।

यह पूरा मामला मद्देड थाना क्षेत्र है ।

Exit mobile version