Chhattisgarh: माओवादियों ने बेरहमी से की ग्रामीण की हत्या मुखबिरी के शक में दिया इस घटना को अंजाम 

माओवादियों ने बेरहमी से की ग्रामीण की हत्या मुखबिरी के शक में दिया इस घटना को अंजाम

बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में एक बार फिर से नक्सलियों ने अपनी कायराना हरकत को अंजाम दिया है। बीती रात माओवादियों ने धारदार हथियार से एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर फरार हो गए। मृतक की पहचान मड़कम भीमा के रूप में हुई है, जो पुजारीकांकेर का रहने वाला था।

 

जानकारी के मुताबिक, देर रात माओवादी गांव पहुंचे और भीमा को उसके घर से जबरन खींचकर बाहर निकल ले गए। इसके बाद धारदार हथियार से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। नक्सलियों ने भीम की हत्या मुखबिरी के शक के चलती की है यह घटना के पीछे मुख्य कारण मुखबिरी का शक ही कारण बताया जा रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सर्चिंग बढ़ा दिया गया है।

Exit mobile version