Chhattisgarh: जमीन अंदर छुपाकर रखी थी विस्फोटक सामग्रियां फिर से नक्सलियों के मनसूबे नाकाम जवानों को मिली बड़ी सफलता 

जमीन अंदर  छुपाकर रखा था विस्फोटक सामग्रियां फिर से नक्सलियों के मनसूबे नाकाम जवानों की मिली बड़ी सफलता

बीजापुर के पामेड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, जंगल से विस्फोटक और नक्सली सामग्री का जखीरा बरामद।बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र के काउरगुट्टा के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। कोबरा 208 बटालियन की टीम ने सर्चिंग अभियान के दौरान जमीन के भीतर दबाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की चीज़ें बरामद की हैं।

 

सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने ग्राम कंचाल के जंगलों में गहरे गड्ढे खोदकर भरी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियां छिपाई थी ।बरामद सामग्री में गन पाउडर, बीजीएल राउंड, डेटोनेटर, आरडीएक्स और इम्प्रोवाइज्ड ग्रेनेड जैसे खतरनाक विस्फोटक शामिल हैं। इसके अलावा बैरल बनाने में काम आने वाला आयरन रॉड, स्टील प्लेट, प्लास्टिक ड्रम, तार और विभिन्न प्रकार के औज़ार भी मिले हैं। साथ ही मौके से माओवादी वर्दी, पिट्ठू बैग, कोबरा पैटर्न कॉम्बैट ड्रेस क्लॉथ और लाल-हरे रंग के कपड़े भी जब्त किए गए हैं। सुरक्षा बलों को शक है कि नक्सली इन सामग्रियों का उपयोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कर रहे थे।

 

जवानी क्या कहना है कि नक्सलियों के समान को बरामद करके उनके मंसूबे में पानी फेर दिया इस बार वो किसी बड़े साजिश को अंजाम देने के तादार में थे।

बीजापुर का यह इलाका लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है इन सब के बावजूद, सुरक्षा बल लगातार इलाके में दबिश बनाकर नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर करते जा रहे हैं।

Exit mobile version