
नारायणपुर जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या निराकरण करने दिलाया आश्वासन
नारायणपुर, 29 सितम्बर 2025// कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने का पूर्ण भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आज जनदर्शन में सरपंच ग्राम पंचायत नाउमुंजमेटा द्वारा उच्च प्राथमिक शाला एवं नाऊमुंजमेटा में किचन शेड निर्माण स्वीकृति हेतु, मुन्ना ध्रुव ग्राम झारावाही द्वारा आधार कार्ड एवं 10वीं तथा 12वीं की अंकसूची में सरनेम सुधारने हेतु, लीना कश्यप गुड़रापारा वार्ड क्रमांक 05 द्वारा पेंशन प्रदाय करने, श्रीकान्त सिंह ग्राम बखरूपारा द्वारा बालक आश्रम एड़का में शौचालय निर्माण का पैसा के संबंध में, मुंडरा राम नुरेटी ग्राम कोहकामेटा द्वारा प्रताप उर्फ पिचकी राम की जातिगत विषय में दिनांक 21 सितम्बर 2025 को कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ग्राम का इकामेटा में गुप्तरूप से कोरा कागज में छलपुर्वक फर्जी हस्ताक्षर करवाये गये को खारिज करने, , जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 कुंदला जनपद पंचायत ओरछा द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यो का अनुमोदन कर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किये जाने, सीता वड्डे ग्राम चांदागांव द्वारा ग्राम पंचायत चांदागांव जनपद पंचायत नारायणपुर के 15 वें वित्त मद वित्तीय वर्ष 2025-26 में हुए भ्रष्टाचार की जांच, सरपंच ग्राम पंचायत हलामी मंुजमेटा द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र अधुरे निर्माण कार्य बनवाने एवं नये आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत करने, समस्त ग्रामवासी मढोनार द्वारा ग्रामीणों के मांग के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत तोयनार द्वारा नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य स्वीकृति देने, सहकारी समिति कर्मचारी संघ नारायणपुर द्वारा धान खरीदी कार्य से पृथक रहने, नीली बाई भण्डारी शांति नगरवासी ग्राम पंचायत गरांजी द्वारा शांति नगर में विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदाय करने, खेमेश्वरी राना ग्राम किहकाड़ द्वारा एफ.आई.आर दर्ज कराने हेतु शव नही खुदवाने एवं जनपद सदस्य ओरछा काम स्वीकृति करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। जनदर्शन में 15 प्राप्त आवेदनों पर माननीय कलेक्टर महोदया ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को आश्वाशन दिलाया।