Chhattisgarh: अबूझमाड़ में नक्सलियों को करारा झटका : भारी मात्रा में विस्फोटक व युद्धक सामग्री बरामद

Chhattisgarh

अबूझमाड़ में नक्सलियों को करारा झटका : भारी मात्रा में विस्फोटक व युद्धक सामग्री बरामद

 

अबूझमाड़ के कोडलियार मिचिंगपारा जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्रांतर्गत थाना कोहकामेटा के ग्राम कोडलियार मिचिंगपारा के समीप जंगल से नक्सलियों का भारी भरकम डंप बरामद किया है। बरामद सामग्री में विस्फोटक पदार्थ, लिथियम बैटरी, वायर, बूबी ट्रॉप स्विच, बायोकेंग वॉकी चार्जर अडाप्टर, नक्सली वर्दी, बेल्ट, युद्धक सामग्री, पिट्ठू बैग और नक्सल साहित्य शामिल हैं।

 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय साबद्रा (भा.पु.से.) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) अजय कुमार (भा.पु.से.) के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत की गई।

 

डी-माइनिंग और सर्चिंग अभियान

 

दिनांक 27 सितम्बर को कैंप कोडलियार क्षेत्रांतर्गत डी-माइनिंग एवं सर्चिंग अभियान के दौरान आईईडी की आशंका पर बीडीएस टीम को तैनात किया गया। सावधानीपूर्वक तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने उपरोक्त सामग्री बरामद की। बरामदगी की प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए की गई।

 

कुतुल एरिया कमेटी की सक्रियता

 

बरामदगी स्थल के आसपास नक्सलियों की कुतुल एरिया कमेटी की सक्रियता के संकेत मिले हैं। पुलिस का मानना है कि नक्सली सुरक्षा बलों एवं आम नागरिकों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से इस क्षेत्र में विस्फोटक लगाते हैं।

 

हालिया बरामदगी और सफलता

 

सुरक्षा बलों को हाल ही में 25 सितम्बर को भी कोडलियार क्षेत्र से 5-5 किलो वजनी पाँच आईईडी बरामद कर नष्ट करने में सफलता मिली थी। लगातार हो रही ऐसी बरामदगियाँ सुरक्षा बलों की सघन सर्चिंग और डी-माइनिंग कार्रवाई की सफलता को दर्शाती हैं।

 

संयुक्त प्रयासों का परिणाम

 

इस ऑपरेशन में जिला बल, आईटीबीपी की 53वीं वाहिनी की “बी” कंपनी और जिला बीडीएस टीम के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने और नागरिकों के बीच विश्वास बहाल करने के लिए अभियान आगे भी और अधिक सख्ती से जारी रहेंगे।

Exit mobile version