Chhattisgarh: सुनीता नेताम ने रचा इतिहास,तीन खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयन. गांव के लोगों में जश्न का माहौल

कोंडागांव की बेटी सुनीता नेताम ने रचा इतिहास राष्ट्रीय तीरंदाज प्रतियोगिता में रजत पदक तथा तीन खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर किया छत्तीसगढ़ का नाम गौरांवित पूरे गांव के लोगों में जश्न का माहौल बना हुआ है

 

 

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले का नाम रोशन करने वाली अनंतपुर की होनहार छात्रा सुनीता नेताम ने खेल जगत में इतिहास रच दिया है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनंतपुर की कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली सुनीता ने हाल ही में जगदलपुर में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार  हुनर का प्रदर्शन कर तीन खेलों में जीत हासिल की ।

चार इवेंट्स में दिखाया  अपनी प्रतिभा जबदस्त प्रदर्शन

अंडर-14 वर्ग में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए सुनिता ने 100 मीटर, 200 मीटर, लंबी कूद और रिले रेस में दमखम प्रदर्शन दिखाया

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उन्होंने तीन इवेंट्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर सीधे लखनऊ में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई प्राप्त किया

 

उनकी इस उपलब्धि के पीछे विद्यालय के पी.टी.आई. कुंजन लाल ठाकुर, शिक्षक चरण सिंह मरकाम और कन्या आश्रम अधीक्षिका खिलेश्वरी मरकाम का विशेष मार्गदर्शन रहा

 

गांव के लोग सुनीता के जीत से बहुत खुश है जिसके चलते उत्सव का माहौल बना हुआ है।

सुनिता की इस ऐतिहासिक सफलता पर पूरे गांव के लोगों में जश्न का माहौल बना हुआ है.

घर लौटने पर उनका स्वागत परंपरागत अंदाज़ में बाजे-गाजे और मांदरी नृत्य के साथ किया गया।

 

अटल चौक से विद्यालय तक भव्य रैली निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

 

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रद्द्मा बघेल, जनपद सदस्य निलिमा प्रभाकर, ग्राम सरपंच विकम मंडावी, पूर्व सरपंच दयालराम नेताम, प्राचार्य डी. के. कोमरे, प्रधानाध्यापक एच.आर. प्रयाग, सुशीला शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने सुनिता को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दिया गया.

 

सुनीता नेता की इस जीत ने पिता दलसाय नेताम और माता हेमबती नेताम  के साथ साथ की   पूरे जिले और राज्य को गौरवान्वित किया है ।

 

गांव एवं विद्यालय परिवार ने इस पल को उत्सव में बदलते हुए विश्वास जताया कि सुनिता जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर भी कोंडागांव का  का नाम रौशन करेगी राष्ट्रीय स्तर पर भी जीत का परचम लहराएगी ।

Exit mobile version