
रायपुर में नक्सली दंपति गिरफ्तार , फर्जी आधार कार्ड से रह रहे थे किराए के मकान में झूठी पहचान …
राजधानी रायपुर की पुलिस ने सबको चौका देने वाला बड़ा खुलासा किया है नक्सली संगठन से जुड़े पति पत्नी सालों से राजधानी में झूठी पहचान के साथ किराए पर रह रहे थे ।
इंटेलिजेंस सूत्रों की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में यह खुलासा हुआ कि दोनों बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और लंबे समय से राजधानी रायपुर में रहकर नक्सली गतिविधियों को समर्थन दे रहे थे।
दंपत्ति नक्सलियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए नक्सली दंपति की पहचान जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28 वर्ष) और कमला कुरसम (27 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों साल 2017-18 में नक्सली संगठन से जुड़े थे। बीते 5-6 वर्षों से रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके में रह रहे थे। पूछताछ में पता चला कि रमेश कई बार अधिकारियों के घरों में गार्ड और ड्राइवर की नौकरी भी कर चुका है।
सुप्रिया पांडेय नक्सल विरोधी दस्ता ने रायपुर में माओवादी संगठन से जुड़े पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है
आरोपी जग्गू और कमला फर्जी आधार कार्ड के जरिए मकान लेकर रह रहे थे।
इस पर बड़ी कार्रवाई को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा जी का बयान सामने आया है
बस्तर के लोग अब विकास चाहते हैं – गृहमंत्री विजय शर्मा जी
ने कहा कि नक्सलवाद पर प्रहार जारी है सुरक्षा एजेंसियों और जवानों का लगातार कार्रवाई कर रहे हैं निर्धारित समय पर नक्सलवाद का समापन हो रहा है हाल में बहुत बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. बस्तर के लोग अब नहीं चाहते कि नक्सलवाद जैसी कोई चीज हो वह उनके गांव तक विकास चाहते हैं।
बता दें कि गुरुवार को नक्सल विरोधी दस्ता और पुलिस की टीम ने रायपुर में नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से जुड़े दंपती को गिरफ्तार किया. दोनों ने अपना फर्जी आधार कार्ड बनाया और मकान लेकर रह रहे थे. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी