
वनमंत्री श्री कश्यप के हाथों नशा मुक्ति मैराथन और स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ
उपस्थित जनप्रतिनिधियों और प्रतिभागियों को दिलाया गया नशामुक्ति की शपथ साथ ही श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश, नगर को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प ।
नारायणपुर, 21 सितम्बर 2025 // छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव और सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिले में नशामुक्ति अभियान मैराथन तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा किया गया । हाई स्कूल मैदान से आयोजित नशा मुक्ति मैराथन के अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों और प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने तथा समाज में नशा मुक्त वातावरण विकसित करने हेतु सामूहिक नशामुक्ति की शपथ दिलाई तथा हरी झंडी दिखाने के साथ दौड़ का शुभारंभ किया। नशामुक्ति अभियान अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया और नशामुक्त भारत का सशक्त संदेश देते हुए मैराथन दौड़ परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, चांदनी चौक, नगर पालिका परिषद होते हुए पुनः परेड ग्राउंड में संपन्न हुई।
वहीं स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ पुराना बस स्टैंड परिसर में किया गया। अभियान के तहत मंत्री श्री कश्यप सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने नगर को स्वच्छ रखने, कचरा न फैलाने और स्वच्छ आदतों को अपनाने का संकल्प लेने की अपील भी की।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, नगरपालिका पार्षद, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिंसन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मंडावी, नगर पालिका सीएमओ आशीष कोर्राम, समाज कल्याण उपसंचालक श्याम सुंदर रेदास सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी और साथ ही जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ी तथा जिला मुख्यालय के समस्त स्कूल-कॉलेज और छात्रावासों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए और आयोजन को सफल बनाया।