
प्यार में पागल मां ने झील में फेक दी अपनी 3 साल की बेटी प्रेमी को बिल्कुल भी पसंद नहीं थी बच्ची ।
राजस्थान के अजमेर की वो हकीकत जिसने ममता को शर्मशार कर दिया
मंगलवार की रात अजमेर के हेडकंस्टेबल गोविंद शर्मा रात की गस्त पर थे तभी उन्होंने एक आदमी और औरत हो सड़क पर देखा दोनों घबराए हुए थे पूछने पर महिला ने अपना नाम नहीं बता फिर सुनाई एक कहानी की वो अपनी 3 साल की बेटी के साथ निकली थी मगर बेटी अभी गायब हो गई है कही मिल नहीं रही है इतना सुनते ही पुलिस वालों ने बच्ची को ढूंढना चालू कर दिया औ फिर सड़के के आस पास के इलाके के सीसीटीवी कैमरा खंदालना चालू कर दिया सीसीटीवी कैमरे जो दिखा वो उससे नहीं का पूरा कच्छ चिट्ठा खुल गया
अंजली ने जो कहानी बनाई थी अपने बेटी के गुम हो जाने की उस पर अब विश्वाश करना मुश्किल था क्योंकि कैमरे में साफ साफ दिख रहा था कि जिस मां की बच्ची खोई है वो इतनी शांत और फोन पर व्यस्त कैसे हो सकती है पुलिस को अंजलि पर शक हो गया
अगले दिन उसी पुल के की अरे एक 3 साल की बच्ची का शव मिला तब पुलिस ने सख्ती से अंजली से पूछताछ की तब उसने खुद कबूला कि उसने खुद अपनी बच्ची पुल के नीचे फेक दिया । क्योंकि उसकी बेटी उसके प्रेमी को पसंद नहीं थी अंजली अपने पति से तलक के बाद अजमेर में अकेली रहती थी और इसके साथ काम करने वाले अलकेश के साथ वह लिवइन में रहती थी अलकेश को उसकी बेटी पसंद नहीं थी वह अंजली को बार बार तने मारता था और इसी लिए एक मां ने अपनी ममता का गला घोट दिया और अपनी बेटी की जानी दुश्मन बन गई ।