
सुकमा जिले में लगातार हो रही फायरिंग मुठभेड़ में जवानों को मिली एक और बड़ी सफलता 5 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ जवानों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया । जानकारी के मुताबिक मारी गई महिला नक्सली 9 गंभीर मामलों में वांटेड थी उस पर 5 लाख रूपये का इनाम भी घोषित था।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए सूचना दी कि क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
सुरक्षा बलों के इस आर पार की गई अभियान से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है।