
Wi-Fi connection ने लेली मां की जान बेटे के सर पर था खून सवार
राजस्थान के जयपुर में बेटे ने डंडे से पीठ पीठ कर ले ली जान
15 सितंबर की दोपहर लगभग 2 बजे आरोपी नवीन सिंग का अपनी मां संतोष देवी के साथ wi-fi को लेकर झगड़ा हो गया और इसी झगड़े के बीच मां ने गैस सिलेंडर लाने को कह दिया बेटे का गुस्सा इतना हाइपर हो गया कि उसने अपनी मां को ही पीटना चालू कर दिया। कभी डंडे से तो कभी हाथों से बिना रुके मारता रहा अपनी मां को पिता और बहन ने बचाने की पूरी कोशिश मगर जवान बेटे के बाजुओं की ताकत के आगे पिता की कोशिशें नाकामियाब रही ।
लगातार मार खाने के कारण संतोष देवी बेहोश हो गई तब जाकर उसके बेटे ने मारना बंद किया अपनी मां को लहू लुहान करने के बाद भी नवीन का गुस्सा काम नहीं हुआ था ।
जैसे – तैसे उसकी मां को पड़ोसियों और उकने पिता हॉस्पिट लगाए थे लेकिन अस्पताल में उसे डॉ ने मृत घोषित कर दिया ।