Chhattisgarh: 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण जो कुख्यात नक्सली सत्यम गावड़े की पत्नी है 

8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण जो कुख्यात नक्सली सत्यम गावड़े की पत्नी है

 

माओवादी संगठन में नगरी एरिया कमेटी सचिव के पद पर सक्रिय और 08 लाख रुपये की ईनामी महिला नक्सली जानसी उर्फ वछेला मटामी, जो कि मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात नक्सली डीव्हीसीएम सत्यम गावड़े की पत्नी है, ने गरियाबंद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

 

नक्सली गतिविधियों में भूमिका

 

जानसी मूल रूप से गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) की रहने वाली है। वर्ष 2005 से वह नक्सली संगठन से जुड़ी रही और विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदारी निभाई। उसने प्रेस और प्रचार कार्य से लेकर एरिया कमेटी सदस्य, डिप्टी कमांडर, कमांडर और अंततः नगरी एरिया कमेटी सचिव तक का कम किया ।

 

2011 में डीव्हीसीएम सत्यम गावड़े से शादी करने के बाद दोनों मैनपुर डिवीजन में लंबे समय तक नक्सली गतिविधियां संचालित करते रहे। वर्ष 2014 में सत्यम गावड़े की मुठभेड़ में मौत के बाद भी जानसी संगठन में बनी रही और 2022 से सचिव के पद पर कार्यरत थी।

 

आत्मसमर्पण की कारण

 

जानसी ने बताया कि माओवादी संगठन अब निर्दोष ग्रामीणों की हत्या, विकास कार्यों में बाधा, युवाओं को जबरन संगठन में शामिल करना और अवैध वसूली जैसे कार्यों का संगठन बन चुका है। पति की मौत से वह ऊबर नहीं पा रही थी और वह मानसिक रूप से भी टूट चुकी थी पर वह अपने आत्मसमर्पित साथियों के खुशहाल जीवन से प्रेरित थी ।

 

शासन की पुनर्वास नीति का प्रभाव

 

उसने कहा कि शासन की आत्मसमर्पण-पुनर्वास नीति के तहत इनाम राशि, आवास, रोजगार और स्वास्थ्य सुविधा जैसी योजनाएं उसे आकर्षित कर रही थीं। गरियाबंद पुलिस द्वारा ग्रामीण अंचलों में किए गए प्रचार-प्रसार ने भी उसे मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया।

 

पुलिस के अनुसार जानसी ने कहा कि अब मैं नक्सली संगठन छोड़कर अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन जीना चाहती हूँ। इस निर्णय में गरियाबंद पुलिस का विशेष योगदान रहा है।

Exit mobile version