आर्थिक तंगी से जूझ रहा शिक्षकों का परिवार 14 माह से नहीं मिला पगार

बच्चों के भविष्य से कर रहा खिलवाड़ ।

डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को नही मिला 14 माह से वेतन।

आर्थिक तंगी से जूझ रहा शिक्षकों का परिवा, स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पालकों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

नारायणपुर-जिले में संचालित देवी आंग्ल विद्यालय मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में कार्यरत्त कर्मचारियों को पिछले 14 माह से वेतन नही मिल रहा है लगातार प्रशासन शासन से गुहार लगाने के बाद भी कर्मचारियों को निराशा हाथ लग रही हैं।

वेतन नही मिलने के कारण कई विषयों के शिक्षकों ने इस्तीफा देकर कहीं अन्य रोजगार की तलाश में चले गये। अगर ऐसा ही चलता रहा तो स्कूल बंद करने की नोबत आ जायेगी। आज स्कूल मे अध्यनरत बच्चो के सभी पालक गणों द्वारा कलेक्टर कार्यलय में एकत्र होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा और मांग की गई जल्द से जल्द शिक्षकों को उनके वेतन का भुगतान किया जाये।  कहना है कि शिक्षकों को पिछले 14 माह से वेतन नही मिलने के कारण शिक्षको को आर्थिक मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है जिसका सीधा असर स्कूल में पढ़ रहे बच्चो पर हो रहा है।

हसभीइसी सिलसिले में कलेक्टर को ज्ञापन सोपने आये है और मांग करते है जल्द से जल्द शिक्षको को उनके वेतन का भुगतान किया जाये ताकि बच्चो का भविष्य उज्जवल हो सके।

 

Exit mobile version