
सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा कार्यालय में हुई विशेष बैठक
‘ सेवा ही संगठन की आत्मा है ‘ केदार कश्यप
नारायणपुर – भारतीय जनता पार्टी जिला नारायणपुर द्वारा आज जिला भाजपा कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आगामी सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) की तैयारियों को लेकर रखी गई, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री व नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री एवं नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने कहा भारतीय जनता पार्टी हमेशा सेवा, समर्पण और राष्ट्र के लिए काम करने वाली पार्टी रही है। सेवा पखवाड़ा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनसेवा का संकल्प है। हम सभी कार्यकर्ताओं को इस अभियान को पूरी निष्ठा और मेहनत से सफल बनाना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक का समय हमें एक अवसर देता है कि हम समाज के लिए कुछ विशेष करें जरूरतमंदों की मदद करें, स्वच्छता, स्वास्थ्य और जनजागरूकता जैसे कार्यों को आगे बढ़ाएं। मैं नारायणपुर जिले के कार्यकर्ताओं की विशेष सराहना करता हूं, जो कठिन परिस्थितियों में भी समाज सेवा में जुटे हैं। यही हमारी असली ताकत है।सेवा पखवाड़ा के हर कार्यक्रम में जनता से जुड़ना, उनके दुख-सुख को समझना और उनकी मदद करना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। हम सरकार में हैं, लेकिन हमारी असली पहचान जनता के सेवक के रूप में होनी चाहिए।हम सब मिलकर यह साबित करें कि भाजपा का हर कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग के साथ खड़ा है। ये जिम्मेदारी हम सबकी है,मिलकर निभाएं और नारायणपुर को विकास और सेवा का मॉडल बनाएं।
वही बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संध्या पवार, अध्यक्ष जिला पंचायत नारायण मरकाम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जनपद अध्यक्ष पिंकी उसेंडी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा, संजय नंदी मंचस्थ थे।
सभा का सफल संचालन भाजपा जिला महामंत्री संदीप कुमार झा ने किया व आभार सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के जिला संयोजक संतनाथ उसेंडी ने किया। इस अवसर परजनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।