Chhattisgarh: सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी, डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज . रेलवे अधिकारी पर एक डॉक्टर ने की अश्लील टिप्पणियां 

सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी, डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज . रेलवे अधिकारी पर एक डॉक्टर ने अश्लील टिप्पणियां की

 

 

 

बिलासपुर रेलवे अधिकारी पर गाली-गलौज करने और सोशल मीडियो पर अश्लील टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. डॉक्टर राजीव यादव पर आरोप है कि उन्होंने मुख्य कार्मिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के खिलाफ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद डॉक्टर राजीव पर बीएनएस की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है.

 

सूत्रों के मुताबिक, रेलवे आफिसर्स कालोनी निवासी मुख्य कार्मिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने FIR दर्ज करवाया है. रेलवे हास्पिटल के डाक्टर राजीव कुमार यादव से उनकी जान पहचान है. डाक्टर को विभाग ने चार्टशीट देने के आदेश संबंधी फाइल उनके माध्यम से प्रस्तुत की गई थी, जिसके बारे मे जानने के बाद 10 सितंबर की सुबह 8 बजे डाक्टर ने उनके घर जाकर उनके ही बेटे के सामने उनके साथ गली बाजी की उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया उसके बाद उन्हें लोगों के माध्यम से जानकारी हुई कि डाक्टर ने सोशल मीडिया फेसबुक व यूट्यूब में उनके खिलाफ अश्लील शब्दों का उपयोग करते टिप्पणी की है.जिसके बाद रेलवे अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने पुलिस थाना में उनकी रिपोर्ट लिखवाई डा. राजीव यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351, 2 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है ।

Exit mobile version