
दो लाखों के इनामी नक्सली हुए ढेर, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद
बीजापुर जिले के बासागुड़ा और गंगालूर थाना क्षेत्र की सीमा पर जवानों और नक्सलियों दोनों शुक्रवार को अपने सामने जिसमें जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की। इस कार्रवाई में जवानों ने दो नक्सली मार गिराए, जिनकी पहचान की पुष्टि हिड़मा पोडियम (34 वर्ष) और मुन्ना मड़कम (25 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों पर 8-8 लाख रूपये इनाम की घोषणा था।
हिड़मा पोडियम पीपीसीएम कंपनी नंबर-02 से जुड़ा हुआ था, जबकि मुन्ना मड़कम कंपनी नंबर-01 का सदस्य था। सुरक्षा बलों ने मौके से एक .303 रायफल, 12 बोर बंदूक, जिंदा कारतूस, बैटरी, वायर, स्कैनर सेट और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त कर ली । अधिकारियों के कथानुसार इस कार्रवाई से इलाके में नक्सल गतिविधियों को कम करने में मदद मिलेगी और आगे भी इस प्रकार से नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा ।