Chhattisgarh: एक करोड़ के इनामी Central commity member मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज सहित 10 कुख्यात नक्सली मारे गए। 

एक करोड़ के इनामी नक्सली मनोज मारें गये

इस घटना पर वन मंत्री केदारकसे अपने कहा

गरियाबंद में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली। CRPF की कोबरा यूनिट, छत्तीसगढ़ पुलिस और DRG के संयुक्त अभियान में ₹1 करोड़ के इनामी सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज सहित 10 कुख्यात नक्सली मारे गए।

यह सफलता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन, केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के दृढ़ संकल्प और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के सशक्त नेतृत्व और अटूट संकल्प का परिणाम है।

हमारे सुरक्षा बल 31 मार्च तक लाल आतंक के पूर्ण उन्मूलन के लक्ष्य को लेकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

उड़ीसा कमेटी के मेंबर प्रमोद भी मारे गए हैं

 

साथ उदंती एरिया कमेटी के कई बड़े नक्सली भी मारे जाने की है खबर

 

गरियाबंद पुलिस को नक्सल ऑपरेशन पर मिली बड़ी कामयाबी

 

सुरक्षा बलों का गरियाबंद में बड़ा नक्सल ऑपरेशन

 

करीब 10 नक्सलियों की मारे जाने की खबर

 

कल सुबह से रुक-रुक जारी है मुठभेड़

 

गरियाबंद E30, STF CRPF और कोबरा की टीम ..

 

बड़ी मात्रा में ऑटोमेटिक वेपंस एक-47 जैसे बड़े हथियार भी बरामद किए गए

 

 

मैनपुर थाना के कुल्हाड़ीघाट के भालू डिग्गी मटला के पहाड़ी इलाकों में अभी भी जारी है मुठभेड़

Exit mobile version