Chhattisgarh: सांसद खेल महोत्सव 2025 “फिट युवा – फॉर विकसित भारत”

सांसद खेल महोत्सव 2025

“फिट युवा – फॉर विकसित भारत” ऑनलाइन पंजीयन प्रारम्भ .

सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीम स्पिरिट को विकसित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की शुरुआत सेक्टर (कई ग्रामों का समूह )स्तर से होगी और इसका विस्तार लोकसभा स्तर तक रहेगा।

 

महोत्सव में फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स जैसी अनेक प्रतियोगिताएँ शामिल होंगी। खास बात यह है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुर्सी दौड़ तथा दिव्यांगजन के लिए संगीत बॉल पास जैसे विशेष खेल भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो।

 

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तीन आयु वर्ग तय किए गए हैं – 08 से 18 वर्ष, 19 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग।

 

खिलाड़ियों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी www.sansadkhelmahotsav.in वेबसाइट पर जाकर या दिए गए QR Code को स्कैन कर आसानी से पंजीयन कर सकते हैं।

Exit mobile version