महतारी वंदन योजना ने बदली हिरामनी की जिंदगी विष्णु के सुशासन में महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर

महतारी वंदन योजना ने बदली हिरामनी की जिंदगी

 

विष्णु के सुशासन में महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर

नारायणपुर, 11 अगस्त 2025// प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा महतारी वंदन योजना लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

जिले की ग्राम कोलियारी निवासी श्रीमती हिरामनी नाग भी इस योजना से लाभान्वित हो रही है। हिरामनी नाग बताती है कि महतारी वंदन योजना के तहत् मेरे खाते में प्रतिमाह 1000 हजार रूपये की राशि अंतरित होती है। पहले मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इस योजना के आने से अब मेरे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। प्रतिमाह 1000 हजार रूपये मिलने से मैं उन पैसों से घर की जरूरतों की सामग्री एवं बच्चों की पढ़ाई में खर्च कर रही हूं। इस योजना से मेरे घर की खान पान में भी बहुत सुधार आई है। मेरे जैसी महिलाओं के लिए यह वरदान है, अब महतारी वंदन से जो पैसा मिलता है, उससे बच्चों की पढ़ाई में रुकावट नहीं आती और घर की छोटी-मोटी ज़रूरतें भी पूरी हो जाती हैं। अब उन्हें किसी दूसरे से पैसे उधार नहीं मांगना पड़ रहा है। उनकी सफलता यह दिखाती है कि सही दिशा और थोड़े से सहयोग से महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं।

Exit mobile version