CG: नाबालिक के साथ महीनों तक बलात्कार करने वाला आरोपी करण कुमार दुग्गा गिरफ्तार..

 


थाना भरण्डा पुलिस द्वारा नाबालिक युवती के साथ कई महीनों तक बलात्कार करने वाला आरोपी करण कुमार दुग्गा को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। आरोपी ने युवती को नाबालिक जानते हुए भी जबरन बलात्कार किया, फिर भरोसा दिलाने के लिए मांग मे सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाकर अवैध विवाह किया साथ ही बालिग होने पर शादी करने का आश्वासन देकर नाबालिक युवती से सितंबर 2024 से जून 2025 तक कई बार बलात्कार किया था। उक्त मामले में थाना भरण्डा में अपराध क्रमांक 09/2025, दिनाँक 29-06-2025 (धारा- 137(2), 64(2)(M) भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) एवं धारा 04, 06 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर आरोपी करण कुमार दुग्गा को जेल भेजा गया है।

Exit mobile version