CG: वन मंत्री ने किया बम्बूर तालाब के अधोसंरचना निर्माण कार्य का निरीक्षण और तालाब के सफाई कार्य में किया श्रमदान

वन मंत्री ने किया बम्बूर तालाब के अधोसंरचना निर्माण कार्य का निरीक्षण

 

तालाब के सफाई कार्य में किया श्रमदान

नारायणपुर, 21 जून 2025 // प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता, कौशल विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज वार्ड क्रमांक 13, कुम्हारपारा में स्थित बम्बूर तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस तालाब का 30 लाख रुपए की लागत से अधोसंरचना का निर्माण किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत रिटेनिंग वॉल, पचरी निर्माण व अन्य कार्य शामिल है। मंत्री श्री कश्यप ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किया जाए।

 

इस दौरान उन्होंने तालाब में चल रहे सफाई कार्यक्रम में भी अपनी सहभागिता दी और श्रमदान किया। उनके साथ उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी श्रमदान कर सफाई कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। निरीक्षण उपरांत उन्होंने तालाब के किनारे करंजी पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

 

उन्होंने कहा कि जल संसाधनों के संरक्षण के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है। बम्बूर तालाब के विकास से न केवल स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि यह क्षेत्र का आकर्षण केंद्र भी बनेगा।

 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्री इंद्रप्रसाद बघेल, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक श्री रूपसाय सलाम, श्रीमती संध्या पवार, श्री गौतम एस. गोलचा, श्री प्रताप सिंह मंडावी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष कोर्राम सहित जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।

Exit mobile version