CG: नक्सली गतिविधि सुरक्षा बलों को सर्चिंग के दौरान गट्टाकाल जंगल रास्ते में मिला 1 नग कुकर प्रेसर आईईडी

 

सुरक्षा बलों को सर्चिंग दौरान गट्टाकाल जंगल रास्ते में मिला 1 नग कुकर प्रेसर आईईडी

बरामद आईईडी का वजन था करीबन 5 किग्रा।*
सुरक्षा बलों ने सुझबुझ व सजगता से किया आईईडी बरामद कर नष्टीकरण
🔷 *सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से माओवादियों के द्वारा लगाया गया था आईईडी*
🔷 *आईटीबीपी 53वीं वाहिनी ‘‘ए’’ कम्पनी, जिला पुलिस बल व बीडीएस टीम की संयुक्त कार्यवाही।*
🟪 पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) द्वारा माओवादियों के लगाये गये आईईडी विस्फोट की घटना से हो रही नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी खोजने के लिए बीडीएस टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है और नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी को बरामद कराया जा रहा। इसी कड़ी में दिनांक 15.04.2025 को जिला नारायणपुर थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प मोहंदी से जिला पुलिस बल एवं 53वीं वाहिनी आईटीबीपी व बीडीएस के संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम गट्टाकाल एवं आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।
सुरक्षा बलों ने गट्टाकाल के जंगल पहाड़ी रास्ते में आईईडी लगने की आशंका होने पर बीडीएस टीम द्वारा सावधानी पूर्वक सर्च करने पर 1 नग कुकर आईईडी वजनी लगभग 5 किग्रा बरामद किया गया। सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए उक्त बरामद आई.ई.डी. को निष्क्रिय किया गया। माओवादियों द्वारा उक्त आईईडी को सुरक्षा बलो को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगाया गया था। वर्ष 2025 में अब तक कुल 16 से अधिक आईईडी जप्त किया गया है।

 

Exit mobile version