CG: 16 नक्सलियों को जवानो ने मार गिराया है.. नक्सलियों के मांद मे घुसकर दिया है घटना को अंजाम भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुआ हैं।

जवानो की मिली सफलता

सुकमा मे जवानो को बड़ी सफलता मिली है .. 16 नक्सलियों को जवानो ने मार गिराया है.. जवान नक्सलियों के मांद मे खुसकर सीधा नक्सलियों से लोहा ले रहे है…

फाइल 

मामले मे गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान,कहा – जवानो की भुजाओ की ताकत पर बड़ी सफलता मिली ,16 नक्सली के शव बरामद किए गए है,
दो जवान घायल हुए है ,खतरे से वे बाहर है ,उनका इलाज जारी है..85 दिन मे 133 नक्सली मारे गए – विजय शर्मा
2700 से 2800 मे नक्सली अमत्सम्पर्ण किए है,सरकार की अपील है जो भी इस कार्य मे है आत्मसमर्पण करे,
लाइफ सेटल करने तक सरकार उनके साथ है…
अमित शाह के नेतृत्व मे 370 समाप्त हुए,देश मे होने वाले बम धमाके खत्म हुए,..मार्च 2026 तक नक्सलवाद भी खत्म होगा…पुराने स्थानों से अलग है यह एनकाउंटर की जगह पूर्ववरती, पामेड से हम आगे बढ़े है,आगे बढ़ कर अबुझमाड ,अभ्यारण की ओर आगे बढ़ रहे है,…अमित शाह के x पोस्ट पर कहा बंदूक लेकर जंगल मे घूमने का अर्थ क्या है,सुकमा नारायणपुर से आए जवानो से बात आपने किए,मोबाईल ,टीवी ,स्वास्थ्य सुविधाए उनके क्षेत्र मे नहीं
ऐसी स्थिति मे क्यो रखा जाए,
सुविधाए उन तक पहुँचे ,उन्हे भी मुलभुत सुविधा, मिले ,सरकार की यही इच्छा है,

 

Exit mobile version