
अमदई खदान निकों कंपनी के डंप एरिया में 05 किग्रा से अधिक वजनी 01 नग प्रेशर (कुकर) आईईडी बरामद करने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता।
🔷 *उक्त आईईडी के चपेट में आने से बाल-बाल बचे सुरक्षा बल।*
🔷 *सुरक्षा बलों एवं निको कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाने तथा माहौल खराब करने के नीयत से माओवादियों द्वारा आईईडी लगाकर दिया जा रहा है घटना को अंजाम।*
🔷 *सुरक्षा बलों एवं बीडीएस टीम ने बेहतर सुझबुझ व सजगता से किया बरामद आईईडी को निष्क्रिय।*
🔷 *पूर्व में डम्प एरिया आसपास क्षेत्र में आईईडी के चपेट में आने से निको कम्पनी में कार्यरत 01 कर्मचारी की मृत्यु एवं दो-तीन कर्मचारी हो चुके है घायल।*
🔷 *मौके से आईईडी विस्फोट का अवशेष किया गया बरामद। मामला थाना छोटेडोंगर क्षेत्र का।*
🟪 *वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) द्वारा* माओवादियों के कायराना हरकत आईईडी विस्फोट की घटनाओं से हो रही नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी खोजने के लिए बीडीएस टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है और नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी को बरामद कराया जा रहा। इसी कड़ी में दिनांक 11.03.2025 को अमदई निको कम्पनी डम्प एरिया की ओर श्री अभिषेक केसरी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) छोटेडोंगर के हमराह जिला पुलिस बल एवं बी.डी.एस. की संयुक्त टीम सर्चिंग पर क्षेत्र में रवाना हुए थे।
🟪 सुरक्षा बलों द्वारा अमदई निको कम्पनी के डम्प एरिया आसपास क्षेत्र के सर्चिंग के दौरान 01 नग प्रेशर (कुकर) आईईडी वजन अनुमानित 05 किग्रा से अधिक का अमदई खदान (निको कंपनी) के डंप एरिया से बरामद किया गया। माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी से सुरक्षा बल बाल-बाल बचे, जिसे सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए उक्त बरामद आई.ई.डी. को निष्क्रिय किया गया।
🟪 यदि उक्त आईईडी बरामद नहीं होता तो निश्चित ही सुरक्षा बल, ग्रामीण व निको कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी, मवेशी, वन्य जीव जन्तु की मृत्यु हो सकती थी या वे गंभीर रूप से घायल हो सकते थे। नक्सलियों द्वारा निको कम्पनी के विरोध में सुरक्षा बलों एवं निको माइंस में काम करने मजदूरों को नुकसान पहुंचाने एवं माहौल खराब करने के नीयत से आईईडी लगाकर घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जनवरी 2025 से अब तक निको कम्पनी डम्प एरिया के आसपास क्षेत्र में आईईडी के चपेट में आने से दो-तीन ग्रामीण घायल हो चुके है एवं एक ग्रामीण की मृत्यु हो चुकी है।
🟪 *पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.)* उक्त घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील किया कि- क्षेत्र में आईईडी की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देवें। ताकि समय रहते आईईडी को निकाला जा सके जिससे सुरक्षा बल, ग्रामीणों, विकास कार्य में लगे कर्मचारियों, शासकीय सेवको एवं वन्य प्राणी को जान माल की हानि होने से बचाया जा सकें। आईईडी की सही जानकारी देने व जब्त करवाने वाले व्यक्तियों को 5,000 रुपए तक की राशि ईनाम में दी जाएगी एवं उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
–00–