रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर मे दिनांक १४ नवम्बर 2021 दिन रविवार को भारत के प्रथम प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जयंती बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता रखा गया था | काफी मात्रा में बच्चे फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया | कोई पंडित जवाहरलाल नेहरु जी बने तो चंद्रशेखर आजाद | कोई स्वच्छ भारत की किरदार निभाया तो न्यूज पेपर बना | एक बालिका हनुमान जी बनी तो एक बालिका माँ सारदा देवी बनी | फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के पहले कक्षा १ली एवं २री के बच्चों में जलेबी दौड़ का भी प्रतियोगिता रखा गया |
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री रजनु नेताम जी, कांग्रेस महामंत्री, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नीरज चंद्राकार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर थे । कार्यक्रम के अध्यक्षता स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने किया । इस मौके पर स्वामी अनुभवानन्दजी महाराज, सह-सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के साथ स्वामी भूपालानन्द जी, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानंद, स्वामी प्रणतपालानन्द, ब्र. अद्वितीयचैतन्य महाराज, ब्र. पूर्णचैतन्य महाराज, , विवेकानंद विद्यापीठ के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि माननीय श्री रजनू नेताम जी ने बच्चों को गोंडी और माड़िया भाषा में बाल दिवस के बारे तथा पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के बारे में भी बताया | श्री नीरज चंद्राकार जी ने बच्चों बड़ा होकर कुछ बनकर अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया | अध्यक्षीय भाषण में स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज ने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति की सराहना किया एवं साथ ही लगन से पढ़ाई करने एवं खेल-कूद में भी आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद किये |
इस प्रतियोगिता के पुरस्कार जनता बुट हॉउस के ओर से श्री अभिजित जी ने प्रदान किया | साथ ही सभी बच्चों में चाकलेट भी बांटे |